बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ अनेक प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने किया शिरकत
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर।राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के एक निजी होटल में आगामी कार्ययोजना को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन संगठन के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री आनंद कश्यप ने किया। बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मीडिया प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव श्री विभूति सिंह और युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धीरज कुमार ने शिरकत किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार,रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री विकास कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी अर्चना ने अपनी महती भूमिका अदा की। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके और अंगवस्त्र द्वारा किया गया। तदनोपरांत संबोधन के साथ साथ आगामी कार्ययोजना पर विशेष परिचर्चा की गई। मौके पर संगठन के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
