रिपोर्ट – अजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार
भागलपुर जिले अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के वार्ड नंबर 4 के अजीजनगर रेलवे लाइन किनारे बाबा शमशेर मस्तान ने बताया अपने घर के गद्दी से बाजे गाजे के साथ अपने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों के साथ शाहजंगी के पहाड़ पर बाबा लाल ख़ां को चादर पोशी किया साथ ही फातिया नियाज़ करते हुए देश की शांति एवं एकता बनाए रखने का दुआ सलाम किया । शमसेर मस्तान ने औघड़ की विद्या 52 खंडों में की है जिसकी मान्यता इन्होंने हिंदू देवी देवता को मानने की बात कही ऐसा इसलिए क्योंकि औघड़ बनने में दोनों धर्मों की विद्या प्राप्त करनी होती बहुत कठिनाई से मैंने अपने बचपन से ही सीखने का प्रयास किया 35 वर्षों से लगातार इस चादर पोशी को करते आ रहे क्योंकि अजमेर के मोइनुद्दीनचिश्ती की दरगाह पर चादर पोशी के साथ हम अपने जिम्मेदारी को पूरा करते।विभिन्न क्षेत्रों से आए दुखिया लोगों का जो कष्ट होता उनकी हम हाजरी एक वकील बनकर अपने आका से लगाते हैं ताकि आए हुए का दुख सुखी में तब्दील हो, इन्होंने बताया कि काफी ठंड होने के कारण लोगों में काफी भीड़ देखी गई प्रत्येक वर्ष उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को सफल पूर्वक बनाने का प्रयास करते हैं।।
