ठाकुरगंज (किशनगंज):
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों डुप्लीकेट मोटरसाइकिल मोबिल (इंजन ऑयल) का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में कई ऐसे एजेंट सक्रिय हो गए हैं जो नकली मोबिल को असली बताकर गैरेजों और उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं। इससे बाइक चालकों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ उनके वाहनों के इंजन को भी गंभीर क्षति पहुंचने की आशंका बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ गैरेजों में बिना जांच-पड़ताल के सस्ते दाम पर मिलने वाले मोबिल का उपयोग किया जा रहा है, जो देखने में तो ब्रांडेड लगता है लेकिन गुणवत्ता में बेहद घटिया होता है। नकली मोबिल के इस्तेमाल से इंजन की कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है, माइलेज कम हो रहा है और इंजन खराब होने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
स्थानीय लोगों और वाहन मालिकों ने सभी गैरेज संचालकों से अपील की है कि वे केवल ओरिजिनल और प्रमाणित कंपनियों का ही मोबिल रखें और ग्राहकों के भरोसे के साथ कोई समझौता न करें। वहीं, बाइक मालिकों को भी सलाह दी गई है कि वे अपने वाहन में मोबिल डलवाने से पहले पैकेट या डिब्बे को स्वयं जांच लें, सील, ब्रांड मार्किंग और गुणवत्ता पर ध्यान दें, तभी मोबिल डलवाएं। इस गंभीर मामले पर ध्यान देते हुए डुप्लीकेट मोबिल बेचने वाले एजेंटों और दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को ठगी से बचाया जा सके और वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि समय रहते यदि इस पर रोक नहीं लगी तो भविष्य में वाहन चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
