संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर मे एक तरफ जहां जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बस स्टैंड को एक स्थान से दूसरे स्थान वायपास स्थित रिक्शाडीह मे स्थातरण कराया, जहां अभी यात्रियों को सुविधाएं देने की जिला प्रशासन ने वादा किया था, लेकिन सुविधाएं तो नही मिला पर यहां अब बस चालकों से अवैध बसूली का खेल का काला चिटठा सामने आया है, जहाँ बस मालिकों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन और दबँग लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया की यहाँ प्रत्येक बस को हर ट्रिप पर डेढ़ सौरूपये दिन का और रात्रि को तीन सौ रुपए बसुला जा रहा है, नही देने पर बस चालकों को धमकी दी जाती है, वही इस मामले को लेकर बस मालिकों ने आज भागलपुर के डीडीसी से मुलाक़ात कर अवैध बसूली की शिकायत की, इस दौरान बस ऑनर ने बताया की डीडीसी ने मामले को संज्ञान लेते हुए मामले को लेकर जाँच कर कारवाई करने का आश्वाशन दिया है
