मंदार हिल स्टेशन एवं पांडेटोला हॉल्ट पर टिकट जांच एवं यात्री जागरूकता अभियान

रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/बिहार।।

यात्रियों के बीच अधिकृत यात्रा, स्वच्छता तथा डिजिटल टिकटिंग को अपनाने के प्रति जागरूकता फैलाने के मुख्य उद्देश्य से, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा आज दिनांक 30.12.2025 को मंदर हिल रेलवे स्टेशन एवं पांडेटोला हॉल्ट पर टिकट जांच सह यात्री जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत ट्रेन संख्या 73441 हंसडीहा–भागलपुर डेमू पैसेंजर में ऑन-बोर्ड टिकट जांच भी की गई। यह अभियान *श्री मनीष कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, मालदा के मार्गदर्शन में तथा श्री कार्तिक सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मालदा के

*अभियान के दौरान बिना वैध टिकट यात्रा करने के 06 मामले पकड़े गए, जिनसे रेलवे नियमों के अनुसार कुल ₹1,440/- का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त, कचरा फैलाने का 01 मामला दर्ज कर ₹200/- का जुर्माना लगाया गया, जबकि रेलवे परिसर में थूकने के 03 मामलों में ₹600/- का दंड आरोपित किया गया।*

कार्रवाई के साथ-साथ टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से संवाद स्थापित किया गया और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। यात्रियों को केवल वैध टिकट के साथ यात्रा करने, कचरा न फैलाने, थूकने से परहेज करने तथा स्टेशन एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी गई, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के व्यापक हित में है।

यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उन्हें सुविधाजनक और परेशानी-मुक्त यात्रा के लिए डिजिटल एवं पेपरलेस टिकटिंग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यूटीएस ऐप की प्रमुख विशेषताएं बताई गईं
आर-वॉलेट रिचार्ज पर 3% बोनस
• टिकट काउंटरों पर कतार से बचाव
• पेपरलेस एवं कैशलेस टिकटिंग
• यात्रा, प्लेटफॉर्म एवं सीजन टिकट बुक करने की सुविधा
• मोबाइल फोन पर तुरंत डिजिटल टिकट की उपलब्धता

यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत डिजिटल पहलों के प्रोत्साहन, यात्री सुविधा को बढ़ाने तथा रेलवे परिसरों में स्वच्छता, अनुशासन एवं जिम्मेदार यात्रा व्यवहार सुनिश्चित करने के प्रति मालदा मंडल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!