नजमुल हसनैन ज़की ब्यूरो बिहार
ठाकुरगंज प्रखंड के अशोक प्लाजा रेलवे गेट परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल स्मृति सुशासन सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, राष्ट्रवाद और समावेशी विकास की सोच पर विस्तार से चर्चा की गई।
सम्मेलन की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। K.यादव ने कहा कि अटल जी का जीवन सादगी, सिद्धांत और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया और देश को विकास की नई दिशा दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिजली सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का सुशासन मॉडल आज भी प्रासंगिक है। सड़क, संचार, शिक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि अटल जी की नीतियों से प्रेरणा लेकर आज भी देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ और स्थानीय नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए।
सम्मेलन के अंत में देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
