साल के अंतिम दिन भोले बाबा के दरबार पहुंचे सांसद पप्पू यादव, पूर्णिया के विकास और खुशहाली का लिया संकल्प

नजमुल हसनैन ज़की बिहार ब्यूरो

देवघर, बिहार – वर्ष 2025 के अंतिम दिन पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव देवभूमि देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचे। नव वर्ष से पहले उन्होंने भगवान भोलेनाथ के पावन दर्शन कर विधि-विधान से श्रृंगार पूजा में भाग लिया और पूर्णिया सहित पूरे क्षेत्र के सुख, शांति, समृद्धि और विकास के लिए मंगलकामना की।

बाबा के दरबार में मत्था टेकते हुए सांसद पप्पू यादव ने प्रार्थना की कि पूर्णिया वासियों के जीवन में सत्य, सौहार्द, सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली बनी रहे, तथा आने वाला वर्ष क्षेत्र के लिए प्रगति और उपलब्धियों से भरा हो। उन्होंने बाबा भोलेनाथ से जनसेवा के अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए शक्ति और मार्गदर्शन भी मांगा।

पूजा-अर्चना के उपरांत सांसद ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि ऊर्जा और संकल्प की भूमि है, जहां आकर समाज और जनहित के लिए नई प्रेरणा मिलती है। उन्होंने दोहराया कि पूर्णिया के विकास, वहां के लोगों के सुख-दुख और अधिकारों के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

2025: पूर्णिया के लिए उपलब्धियों का ऐतिहासिक वर्ष
वर्ष 2025 पप्पू यादव के संसदीय कार्यकाल में पूर्णिया के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला साल साबित हुआ। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवा की शुरुआत रही। इससे न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत हुई, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश के नए द्वार खुले। एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी इस परियोजना की सफलता का प्रमाण है।

सड़क, रेल और एक्सप्रेसवे से विकास को मिली रफ्तार
सांसद के प्रयासों से पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को अभूतपूर्व मजबूती मिली। प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं:

  • धमदाहा–कुआड़ी सड़क चौड़ीकरण हेतु ₹29.48 करोड़ की स्वीकृति
  • NH-327E (परसरमा–सिंहेश्वर–कुमारखंड–अररिया–पूर्णिया) के उन्नयन के लिए ₹1547.55 करोड़
  • पटना–पूर्णिया 6-लेन एक्सप्रेसवे को गति
  • कई नई रेल लाइनों के सर्वे और आवंटन
  • अमृत भारत स्टेशन योजना में स्टेशनों को शामिल कराना
  • शहर में यातायात सुगमता के लिए ROB और RUB परियोजनाओं को मंजूरी और सर्वे

ये सभी परियोजनाएं पूर्णिया को विकास के मानचित्र पर नई पहचान दिलाने वाले कदम माने जा रहे हैं।

लोकसभा में मुखर आवाज, जनता के मुद्दों पर मजबूती
लोकसभा में सांसद पप्पू यादव ने छात्रों, युवाओं, किसानों और वंचित वर्गों की समस्याओं को लगातार मजबूती से उठाया। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर उनकी सक्रिय भूमिका ने उन्हें जनआवाज़ के रूप में स्थापित किया है।

इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, डबलू यादव, सुरज झा, पवन यादव, मंटू यादव, जिला परिषद सदस्य सुशील कंचन, डॉ. गौरव सिंह, जिला परिषद मनोज यादव, रामवृक्ष यादव, रमेश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता और सहयोगी उपस्थित रहे।

साल के अंतिम दिन बाबा के दरबार में की गई यह पूजा पूर्णिया के उज्ज्वल भविष्य, निरंतर विकास और जनसेवा के प्रति सांसद पप्पू यादव के अटूट संकल्प का प्रतीक बनी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!