विभिन्न परियोजनाओं को लेकर भू-अर्जन की समीक्षा बैठक आयोजित

जिलाधिकारी ने डीआरडीए परिसर में जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक डीआरडीए कार्यालय में हुई, जिसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, तीनों भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर जिले में विभिन्न विभागों की कुल 14 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि अमीन द्वारा भूमि सर्वे का कार्य किया जा रहा है, लेकिन अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है, जो चिंता का विषय है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अब संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भू-अर्जन मामलों की निगरानी एवं अनुश्रवण स्वयं करेंगे।बैठक के दौरान एनएच-133, एकचारी–महगामा पथ, पीरपैंती थर्मल पावर परियोजना, कटारिया–विक्रमशिला रेल लाइन, औद्योगिक क्षेत्र गोराडीह, बधुआ जलाशय योजना, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, गंगा पथ परियोजना तथा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट परियोजना सहित अन्य योजनाओं के लिए आवश्यक भूमि के भू-अर्जन की स्थिति की परियोजनावार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 5 से 6 दिनों के भीतर सभी भू-धारकों का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाए। सर्वे के दौरान प्रत्येक भू-धारी का जमाबंदी नंबर, खाता संख्या, खेसरा संख्या सहित विस्तृत विवरण तैयार करते हुए परियोजनावार प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए, ताकि भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
वहीं, बैठक के उपरांत जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने डीआरडीए कार्यालय परिसर में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना प्रशासन की प्राथमिकता है और आगे भी इस तरह के कार्य निरंतर जारी रहेंगे.

बाइट– डॉ नवल किशोर चौधरी जिलाधिकारी भागलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!