किशनगंज नजमुल हसनैन जकी
कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशनधारियों की अनुशंसा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आज दिनांक 02 जनवरी 2026 को अपराह्न 4:00 बजे जिला समाहरणालय, किशनगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री विशाल राज (भा.प्र.से.) ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले से प्राप्त कलाकारों के आवेदनों की समीक्षा कर पात्र कलाकारों को मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने हेतु अनुशंसा करना था। यह योजना राज्य के पारंपरिक एवं लोक कलाकारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उनकी कला, संस्कृति और जीवनयापन को संरक्षण मिल सके।
बैठक में जिला स्तरीय समिति के सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे। समिति के समक्ष कुल 05 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें विभिन्न विधाओं से जुड़े वरिष्ठ एवं परंपरागत कलाकारों ने पेंशन हेतु आवेदन किया था। समिति द्वारा प्रत्येक आवेदन की गहन समीक्षा की गई, जिसमें कलाकार की कला-साधना, अनुभव, आयु, आर्थिक स्थिति तथा योजना के निर्धारित मापदंडों को ध्यान में रखा गया।
सभी सदस्यों के विचार-विमर्श एवं परीक्षण के उपरांत यह पाया गया कि प्रस्तुत आवेदन योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं। इसके फलस्वरूप समिति द्वारा सर्वसम्मति से सभी 05 आवेदनों की अनुशंसा राज्य स्तर पर अग्रेषित करने का निर्णय लिया गया, ताकि आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर पेंशन स्वीकृति प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों के सम्मान एवं संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना से जिले के कलाकारों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि उनके योगदान को भी उचित मान-सम्मान प्राप्त होगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी प्रक्रिया को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से पूर्ण किया जाए।
बैठक शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुई।
