नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में हो रही गंगा के कटाव का जायजा संघर्ष समिति द्वारा किया

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार

नाथनगर विधानसभा अंतर्गत रतीपुर बैरिया ग्राम पंचायत में गांव जमीन बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा गंगा में हो रहे कटाव नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा की धारा बदलने जब बदले जा रहे कार्य को लेकर तथा मरीन ड्राइव के कार्य को किसानों के बिना अनुमति तथा उचित मुआवजा राशि दिए बगैर कार्य प्रारंभ कर दिए जान के विरोध में बुलाए गए किसान महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि नाथ नगर विधानसभा के प्रत्याशी एस जेड हसन ने अवाम को भी संबोधित करते हुए कहा यह कार्य बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना किसानों को विश्वास में लिए बगैर, ऐसे कार्य को शुरू कर दिया गया जबकि इस कार्य से हजारों एकड़ की जमीन फासले तथा ग्रामीण दर बदर हो जाएंगे, दूसरी ओर मरीन ड्राइव का कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं इससे किसके खेत , खेल के मैदान रिहायशी इलाके को भी अपने मापी में ले लिया गया है जबकि इसकी कोई भी सूचना कोई भी किसी को नहीं दी गई है लगातार प्रशासन सरकार आम जनता का शोषण कर रही हैं
वहीं एस जेड हसन ने कहा कि हम इस मुद्दे को महागठबंधन के साथियों के साथ अपने माननीय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव तक पहुंच कर सरकार के संज्ञान में देंगे, और जो भी हो सकेगा राष्ट्रीय जनता दल हमारी पार्टी पूरा महागठबंधन और मैं चुनाव भले हार गया हूं लेकिन हर परिस्थिति में जनता के दुख और सुख में खड़ा रहूंगा परिस्थितियां आती हैं जाती हैं बदलती रहती हैं लेकिन हम आम जनता का साथ नहीं छोड़ेंगे उसके हर दुख और दर्द में खड़े हैं खड़े थे और खड़े रहेंगे।
मौके पर राजद जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, सीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, अरुण मंडल, कौशल मंडल, मो सैफ समेत हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!