पीरपैंती रेलवे स्टेशन पार्किंग में युवक के साथ सामूहिक मारपीट, हालत गंभीर

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

भागलपुर पीरपैंती रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में दबंगई की एक गंभीर घटना सामने आई यहां करीब 15–20 लोगों ने मिलकर एक युवक को लात-घूंसे से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
घायल युवक की पहचान पीरपैंती बाजार निवासी स्वर्गीय कमलेश कुमार गुप्ता के पुत्र रजनीश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है पीड़ित ने पीरपैंती पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह कहलगांव से दुलियान पैसेंजर ट्रेन से पीरपैंती पहुंचा था जैसे ही वह प्लेटफॉर्म से बाहर निकलकर पार्किंग की ओर बढ़ा, तभी पूर्व विवाद को लेकर पहले से घात लगाए 15–20 लोगों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया मारपीट इतनी बेरहमी से की गई कि रजनीश मौके पर ही अधमरा होकर गिर पड़ा घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए आसपास मौजूद लोगों ने मानवीय पहल करते हुए घायल युवक को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया सूचना मिलने पर पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान के निर्देश पर उनके भतीजे रंजीत पासवान और वार्ड पार्षद राज आनंद अस्पताल पहुंचे तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए इसके बाद पीरपैंती थाना पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज किया युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एंबुलेंस के माध्यम से भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!