पटना।नजमुल हसनैन ज़की
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष STET के पेपर-1 और पेपर-2 को मिलाकर कुल 4.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 2.56 लाख उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह कुल पास प्रतिशत 57% रहा है, जो पिछली बार के 70.25% रिजल्ट की तुलना में लगभग 13% कम है।
STET 2025 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी।
पेपर-1 (कक्षा 9 से 10 के लिए) में 2.46 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1.54 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं। पेपर-1 का कुल परिणाम 62 प्रतिशत रहा।
वहीं पेपर-2 (कक्षा 11 और 12 के लिए) में 1.95 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 1.02 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पेपर-2 का पास प्रतिशत 52% दर्ज किया गया।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दोनों पेपरों को मिलाकर इस वर्ष कुल 57% अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा की गुणवत्ता और मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व सख्त बनाया गया है, जिसके कारण इस बार रिजल्ट प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है।
इधर, किशनगंज जिले के पाटेश्वरी पंचायत अंतर्गत निहाल फिरोज कटहल डांगी से खुशरंगी को बड़ी सफलता मिली है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से उम्मीदवार नजमुल हसनैन ज़की ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्थानीय स्तर पर इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
