संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर पीरपैंती प्रखंड स्थित लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल, मलिकपुर में पीरपैंती विधायक मुरारी पासवान समिति गठन के उद्देश्य से पहुंचे लेकिन मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति नहीं रहने पर विधायक ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्रामीणों की भागीदारी के बिना किसी भी प्रकार की समिति का गठन स्वीकार्य नहीं है। इस कारण आज की बैठक को रद्द करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बार सभी ग्रामीणों को बुलाकर उनके सामने पारदर्शी तरीके से समिति का गठन कराया जाए इसके पश्चात विधायक मुरारी पासवान ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से संवाद कर विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, उपलब्ध संसाधनों तथा शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी ली विधायक ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि विद्यालय से जुड़ी वास्तविक समस्याओं को वे उच्च स्तर पर रखेंगे और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में विधायक स्वयं कक्षा कक्षों में पहुंचे और छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया उन्होंने बच्चों से पढ़ाई, परीक्षा व्यवस्था और विद्यालय में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान विधायक ने शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और ईमानदारी पर विशेष जोर दिया।विधायक मुरारी पासवान ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना निजी मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए कहा कि यदि आगामी परीक्षा या किसी भी शैक्षणिक कार्य के बदले कोई शिक्षक या कर्मचारी पैसे की मांग करता है या नंबर बढ़ाने का लालच देता है, तो वे बिना किसी भय के गुप्त रूप से उन्हें सूचना दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत करने वाले छात्र की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा कि बच्चों का भविष्य सर्वोपरि है और शिक्षा के नाम पर किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
