ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत में निर्माणाधीन बाईपास को लेकर उठ रही मांगों और आपत्तियों के बीच प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थल का जायजा लिया। कब्रिस्तान के बाउंड्री के बगल से बाईपास निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आवाज उठाई गई थी, जिस पर ताज़ा पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी हरकत में आए।
प्रशासनिक पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर बाईपास निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों व किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिन किसानों की जमीन बाईपास निर्माण के लिए ली गई है और अब तक सरकार द्वारा उनका भुगतान नहीं हुआ है, उन्हें नियमानुसार पूरा मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि बाईपास निर्माण की जद में आने वाले सभी जमीन मालिकों को अंचल अधिकारी द्वारा विधिवत नोटिस भेजा जाएगा, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जा सके। प्रशासन ने कहा कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि बाईपास निर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ेगा तथा प्रभावित किसानों को समय पर उनका हक मिलेगा।
