रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।
भागलपुर में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार तथा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर के तत्वावधान में दिनांक 15 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय रोजगार मेले को लेकर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
इस प्रेस वार्ता में श्री शंभु नाथ सूफाकर, उप निदेशक (Deputy Director), श्री तौसीफ कायम, सहायक निदेशक / रोजगार पदाधिकारी (Assistant Director ) , Mennakshi Ray ( Employment Officer), कुशल युवा केंद्र – Iterate Info के संचालक एवं निदेशक श्री विजय आनंद, तथा श्री आतिफ रज़ी ने सहभागिता की।
प्रेस वार्ता के दौरान वक्ताओं ने बताया कि इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य जिले एवं आसपास के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। इसके लिए युवाओं से अपील की गई कि वे अधिक संख्या में इस रोजगार मेले में भाग लें और अपने योग्यता एवं कौशल के अनुरूप रोजगार का लाभ उठाएँ।
जानकारी दी गई कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 30 से अधिक प्रतिष्ठित नियोजक (Employers) भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त पदों के लिए सीधे चयन प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को अवसर प्रदान करेंगे। यह मेला शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।
यह रोजगार मेला दिनांक 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को
स्थान : कन्या प्लस टू विद्यालय का मैदान, खर्मनचक, भागलपुर में आयोजित किया जाएगा।
मेले का समय सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक निर्धारित है।
अधिकारियों ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे अपने साथ बायोडाटा (Resume), शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, पहचान पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएँ, ताकि चयन प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
