बिहारीपुर स्थित एक घर में लगी आग, घर का समान जलकर राख

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर जिले के (नाथनगर) के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के बिहारीपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब भागवत मंडल की पत्नी नीलम देवी के घर में अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में उसने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया, जिससे पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। पीड़िता नीलम देवी ने घटना के संबंध में बताया कि रोज की तरह वे घर के बाहर आंगन में खाना बना रही थीं। इसी दौरान अचानक घर के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया। जब तक वे कुछ समझ पातीं और आसपास के लोगों को आवाज देतीं, तब तक आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरे घर में लपटें उठने लगीं। आग की भयावहता के कारण घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, बिस्तर सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मधुसुदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत समिति प्रतिनिधि मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस हादसे से पीड़ित परिवार को जो नुकसान हुआ है, उसे देखते हुए प्रशासन से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!