भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में संचालित आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के केंद्र पर प्रांत द्वारा आयोजित “संस्कृत सामान्य ज्ञान मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा” सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार

इस प्रतियोगिता परीक्षा में भागलपुर विभाग के कुल बारह विद्यालयों से लगभग 400 भैया–बहनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं।
भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक सह प्रांतीय पर्यवेक्षक श्रीमान सतीश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाएँ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, जिनके माध्यम से वे अपने ज्ञान, बौद्धिक क्षमता एवं संस्कृत भाषा के प्रति रुचि का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाएँ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास का विकास करती हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन एवं आचार्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान सुमंत कुमार ने कहा कि संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इससे न केवल संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं बौद्धिक चेतना का भी विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागी भैया–बहनों, आचार्यों एवं आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!