पटना में पोलो रोड सरकारी आवास पर राजद की अहम बैठक, 2025 चुनाव परिणाम और संगठन की मजबूती पर हुई समीक्षा

रिपोर्ट: अमित कुमार, बिहार

पटना।स्थित पोलो रोड के एक सरकारी आवास में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के निर्देश के आलोक में आहुत की गई थी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने की, जबकि श्री तेजस्वी यादव स्वयं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में प्राप्त परिणामों एवं पार्टी संगठन की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रहे श्री एस. जेड. हसन भी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने भागलपुर जिले के नाथनगर सहित उन चार विधानसभा सीटों के संदर्भ में अपनी बात रखी, जहां राजद की मजबूत स्थिति थी, लेकिन परिणाम पार्टी के पक्ष में नहीं आए।

श्री एस. जेड. हसन ने बैठक में बताया कि चुनाव परिणाम के बाद लगातार क्षेत्र में रहने के दौरान अधिकांश मतदाताओं ने यह बात कही कि उन्होंने राजद को वोट दिया था, लेकिन परिणाम इसके विपरीत आए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव परिणाम बदलने में मशीन तंत्र और धन तंत्र दोनों का प्रयोग किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान सरकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विरुद्ध की गई।

उन्होंने यह भी इंगित किया कि चुनाव के समय और वर्तमान स्थिति में भागलपुर जिला संगठन द्वारा बूथ स्तर, पंचायत स्तर और जिला स्तर पर जिन कार्यों को किया जाना चाहिए था, उनमें कहीं न कहीं कमी पाई गई। इस बिंदु पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल का ध्यान आकृष्ट कराया।

श्री हसन ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए मांग की कि बूथ स्तर, गांव स्तर, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर तक संगठन को सशक्त किया जाए। विशेष रूप से उन्होंने संगठन में नए नौजवानों, महिलाओं, शिक्षाविदों और जिम्मेदार लोगों को उचित स्थान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आदरणीय लालू प्रसाद यादव, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण की समाजवादी विचारधारा को मजबूत किए बिना पार्टी जमीनी स्तर पर सशक्त नहीं हो सकती। इस विचारधारा के प्रसार से आने वाले लोकसभा, विधानसभा और अन्य चुनावों में पार्टी को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, अली शराफत, राज्यसभा सदस्य श्री संजय यादव, भोला यादव, लोकसभा सांसद डॉ. मिश्रा भारती, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, शक्ति सिंह यादव, विधायक ओसामा साहब, बेलहर के पूर्व प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर यादव, पूर्व विधायक डॉ. संजीव कुमार सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!