रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर।
भागलपुर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भागलपुर समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर भूकंप चेतना रथ को भागलपुर के सभी अंचलों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूकम्प के प्रति आम लोगों को भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव के लिए जागरूक करना तथा भूकंप के जोखिम को कम करने के उपाय को लेकर जन जागरूकता लाने हेतु भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है।
एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को भूकंप से सुरक्षा व बचाव से अवगत कराया जाएगा।
साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता लाई जाएगी । उन्होंने कहा कि भूकंप निरोधी मकान बनाने में मूल खर्च से 5 से 7% खर्च अधिक लगता है। लेकिन उस भवन में भूकंप के दौरान दरार नहीं पड़ता है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री विकास कुमार, निदेशक NEP, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भागलपुर, वरीय उप समाहर्ता अंकिता चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क,
भागलपुर।
