टीचर की हत्या करने की थी प्लानिंग, भागलपुर में 50 हजार में दो शूटर हुआ था हायर

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी, कहलगांव–2 पंकज कुमार ने पीरपैंती थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीरपैंती थाना क्षेत्र में पुलिस ने Preventive Policing के तहत एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते नाकाम कर दिया है उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आपसी विवाद के कारण एक शिक्षक की हत्या कराने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई है सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर पीरपैंती थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया
एसडीपीओ ने बताया कि सोमवार को वसंतपुर रेलवे अंडरपास के पास छापेमारी के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया पूछताछ में उनकी पहचान सत्यम कुमार, पिता पिंडु यादव, ग्राम खवासपुर एवं कमल कुमार, पिता पंकज साह, ग्राम सुंदरपुर, थाना पीरपैंती के रूप में हुई दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान शिक्षक की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं मामले में एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि इस संबंध में पीरपैंती थाना कांड संख्या 32/26 दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 55/58/3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया है दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर आपराधिक घटना को रोका जा सका है पुलिस आगे भी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता और सख्त कार्रवाई जारी रखेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!