सशस्त्र सीमा बल (SSB) की अपर महानिदेशक श्रीमती रेखा लोहानी, IPS द्वारा 41वीं वाहिनी की सीमा चौकी पानीटंकी का भ्रमण

संवाददाता, गलगलिया सशस्त्र सीमा बल (SSB) की अपर महानिदेशक श्रीमती रेखा लोहानी, IPS ने 41वीं वाहिनी के अंतर्गत सीमा चौकी पानीटंकी का दौरा किया। उनके आगमन पर 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया।

भ्रमण की मुख्य विशेषताएं:
प्रचालनात्मक समीक्षा: कंपनी कमांडर और सहायक कमांडेंट श्री दुर्गेश पांडे ने सैंड मॉडल (Sand Model) के माध्यम से वाहिनी के कार्यक्षेत्र और सीमा सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। अपर महानिदेशक महोदया ने सीमा चौकी में संचालित प्रचालनात्मक गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया।

उपलब्धियों की सराहना: कंपनी कमांडर द्वारा कार्यक्षेत्र में हाल ही में हासिल की गई प्रचालनात्मक उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई, जिसकी अपर महानिदेशक ने प्रशंसा की।

कार्यस्थल निरीक्षण: महोदया ने BIT पानीटंकी ओल्ड ब्रिज और न्यू मेची ब्रिज पर तैनात महिला एवं पुरुष बलकर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में जवानों की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की सराहना की और आगे भी ऐसेही कर्त्तव्यपरायणता को जारी रखने की हौसला अफजाई की।

सुरक्षा समन्वय: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा चुनौतियों के संदर्भ में उन्होंने SSB के वरिष्ठ अधिकारियों और वहां तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।

कल्याणकारी निरीक्षण: भ्रमण के दौरान उन्होंने जवान बैरक, महिला बैरक और सीमा चौकी परिसर का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और जवानों के कल्याण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

उपस्थिति
इस अवसर पर श्री वंदन सक्सेना (महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी), श्री मंजीत सिंह पड्डा (उप महानिरीक्षक), श्री योगेश सिंह (कमांडेंट, 41वीं वाहिनी) सहित सीमांत सिलीगुड़ी एवं 41वीं वाहिनी के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!