
रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।
भागलपुर 20 जनवरी 2026, भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर के जी आई टैग्ड उत्पाद यथा कतरनी चावल, जर्दालू आम, भागलपुर के तसर सिल्क और मंजूषा पेंटिंग को बढ़ावा देने को लेकर संबंधित पदाधिकारी, किसन, बुनकर, व्यापारी और मंजूषा कलाकारों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में इन उत्पादों को बढ़ावा देने को लेकर संबंधित किसानों बुनकरों एवं मंजूषा कलाकारों से विचार विमर्श किया गया तथा कई निर्णय लिए गए।
बैठक के उपरांत संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भागलपुर जिला को बहुत बड़ी सौगात मिली है। भागलपुर के चार उत्पादों को जीआई टैग मिला है। जिसमें कतरनी चावल, जर्दालू आम, मंजूषा पेंटिंग एवं सिल्क शामिल है। उनके प्रोडक्शन को हम कैसे बढ़ाए साथ ही पैकेजिंग और प्रोसेसिंग कैसे करें ताकि उत्पादक को बेहतर लाभ मिल सके इस पर चर्चा हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विमर्श के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं को नोट किया है और निर्णय लिया है कि जिन विषयों का समाधान जिला स्तर से होने वाले हैं उनका समाधान जिला स्तर से करेंगे। जिन विषयों का समाधान राज्य स्तर से हो सकता है, उसका प्रस्ताव राज्य स्तर को भेजेंगे और फॉलोअप करेंगे।
उन्होंने कहा कि खास कर दो प्रोडक्ट्स को उन्होंने टारगेट किया है। पहला कतरनी चावल और दूसरा सिल्क। इन दोनों के प्रमोशन और एक्सपोर्ट पर वे काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि बहुत ही जल्द उन्हें सफलता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले वे प्रोडक्ट्स के क्वालिटी को काफी इम्प्रूब्ड करेंगे। उसके बाद पैकेजिंग प्रोसेसिंग पर ध्यान देंगे। उसके बाद मार्केट लिंक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेड इन भागलपुर के नाम से इन उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगी। इससे भागलपुर को एक अलग पहचान मिलेगी।
