चिकित्सा के व्यवस्था को एक नए साल में नई व्यवस्था को लेकर आज हरिओम होम्यो कल्याणपुर का भव्य रूप से उद्घाटन किया गया जिसमें कल्याणपुर आए केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी को डॉक्टर नीतीश दूबे ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए सभी को धन्यवाद किया ।उद्घाटन एतिहासिक हुआ,हजारों की संख्या लोग पहुंचे,और यादगार पल रहा ।सारे व्यवस्था की गई है यहीं आए जो भी चिकित्सक पद्धति से संबंधित बीमारियां को लेकर आप दिखा सकते सलाह के लिए मुफ्त परामर्श दी जा रही हरिओम होम्योपैथी एक ऐसी संस्था है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है उन्होंने कहा सारे लोग आए जिसमें पूर्व जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर पांडे,राजेश चौधरी , फुच्ची शुक्ला,मोनी दूबे, बादल तिवारी, टून टून साह, सरोज चौधरी जिशान,संजू तिवारी जैसे कई अतिथि पहुंचकर उद्धघाटन के कार्यक्रम को सफल बनाया।
