रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।
भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना अंतर्गत अंगारी में मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा आचार्य पीयूष शुक्ला ने किया वहीं धूम धाम से पुष्प , नवेद ,धूप दीप से मां शारदे की वंदना के साथ आरती की गई जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ली वहीं मुख्य यजमान पूर्व में प्रिंस कुमार तिवारी ने बताया कि मैं मुंबई में रहकर पढ़ता हूं और विशेष कर इस पूजा को पांच साल से करते आ रहा और माता सरस्वती की प्रतिमा बिठाता इस पूजा को मन एवं श्रद्धा पूर्वक करते आ रहा हूं क्योंकि ज्ञान की देवी मां सरस्वती है जो सभी के जीवन में शिक्षा रूपी प्रकाश लाती है इस बार में पूजा पर नहीं बैठा क्योंकि कुछ घटनाएं हो गई है ।वहीं सुजल तिवारी विद्यार्थियों ने बताया कि 5 दिनों से तैयारी कर रहे थे सभी मिलकर और आज मां शारदे की पूजा है इस पूजा को सभी जाति धर्म के विद्यार्थी मनाते क्योंकि ये ज्ञान की देवी है इनसे जो सच्चे मन से मांगते उनको मां शारदे बहुत कुछ देती । वहीं उपस्थित पूजा पद्धति को बताने वाले दिलीप पंडित ने बताया कि बसंत पंचमी तिथि के दिन मां की प्रतिमा बिठाया जाता ।।
