किशनगंज:
पुलिस अधीक्षक किशनगंज श्री संतोष कुमार के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में विशेष होटल जांच एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान जिले भर में एक साथ संचालित किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों की सक्रिय भागीदारी रही।
अभियान के दौरान विभिन्न होटलों, लॉज एवं धर्मशालाओं में ठहरने वाले व्यक्तियों की गहन जांच की गई। होटल संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे अपने यहां ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विधिवत पहचान पत्र संधारित करें तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दें। कई स्थानों पर होटल रजिस्टर की भी जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वहीं दूसरी ओर, प्रमुख चौक-चौराहों, सीमावर्ती इलाकों एवं मुख्य सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया, चारपहिया एवं अन्य वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों से आवश्यक कागजातों की मांग की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश लगाना, असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बनाना तथा आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए आगे भी इस प्रकार के सघन अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
