किशनगंज। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अशोक सम्राट भवन, किशनगंज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज श्री संतोष कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। मतदाताओं को यह संदेश दिया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित मतदाताओं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
जिला प्रशासन एवं किशनगंज पुलिस द्वारा यह भी अपील की गई कि सभी पात्र नागरिक बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।
किशनगंज पुलिस ने जिले के समस्त नागरिकों से आगामी चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा अपने एक-एक मत से लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की है।
