संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर/बिहार।।
भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगटा पोखर पर मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी गई बताया जाता है कि मौके पर गोराडीह अंचलाधिकारी तान्या कुमारी और सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल कुमार और लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मां सरस्वती का विसर्जन कराया गया वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरमसपुर, कोहड़ा , भीखनपुर , लालूचक, अंगारी जैसे कई जगह की मूर्तियां को लेकर स्थानीय लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा को विसर्जित किया वहीं अंगारी के छात्र प्रिंस कुमार, सुजल तिवारी, पीयूष शुक्ला जैसे कई विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रतिमा मां शारदे की विसर्जित की देखा जाए तो कुल मिलाकर शांति पूर्ण माहौल के साथ पुलिस प्रशासन एवं बिहार पुलिस के पुरुष एवं महिला सिपाही टिम ने विसर्जन कराया।
