संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर/बिहार
परबत्ता थाना अंतर्गत ग्राम गरैया में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को पड़ोसी द्वारा मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था जिसका इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई।
इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर परबत्ता थाना कांड संख्या 2/26 दिनांक 03. 01.2026 धारा – 191(2)/191(3)/190/103(1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश में गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान कर कांड में संलिपित अभियुक्त विनीत यादव पिता-लेलू यादव उर्फ लालदो यादव सा०- गरैया थाना- परबत्ता जिला- भागलपुर को दिनांक 24.01.26 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
कांड में वांछित अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।
गिरफ्तारीः-
विनीत यादव पिता लेलू यादव उर्फ लालदो यादव सा० गरैया थाना परबत्ता जिला भागलपुर।
