किशनगंज जिले में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पूरे हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा विभिन्न संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे। वहीं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) द्वारा भी निर्धारित स्थल पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्र को सलामी दी गई।
ठाकुरगंज गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ठाकुरगंज विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई।
पूरे किशनगंज जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिलेभर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और लोगों ने उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया।
