संवाददाता शुभम कुमार
हबीबपुर शर्मा टोला से भागवत कथा के अवसर पर शोभा कलश यात्रा निकल गया वही 7 दिन तक भागवत कथा का कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है कलश यात्रा हबीबपुर शर्मा टोली से निकला गया तकिचक होते हुए सालेपुर मंदिर के परागण में शिव मंदिर में जलभरी करके वापस सालेपुर होते हुए अलीगंज हुसैनाबाद हबीबपुर शर्मा टोली में प्रस्थान किया गया 4:00 बजे से कथा का शुभारंभ किया जाएगा रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिदिन यह कार्यक्रम सात दिनों तक होगा क्षेत्र के हर कोने-कोने से महिला अपने सर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई!
