नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यदि आपका IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेलवे ने यह निर्णय टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लिया है।
रेलवे की वेबसाइट IRCTC पर आधार लिंकिंग की सुविधा पहले से उपलब्ध है, लेकिन अब इसे अनिवार्य किया जा रहा है। जिन यात्रियों का अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, उन्हें तत्काल कोटे के अंतर्गत टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ऐसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक:
- IRCTC वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- ‘My Account’ सेक्शन में जाएं।
- ‘Link Your Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।
- 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और OTP से वेरीफाई करें।
- लिंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको पुष्टिकरण संदेश मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम फर्जी बुकिंग और दलालों की भूमिका को रोकने के लिए उठाया गया है। साथ ही, यह यात्रियों की पहचान को मजबूत बनाकर सुरक्षा में भी सहायक साबित होगा।
यदि आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो आज ही यह प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि कल से टिकट बुकिंग में कोई दिक्कत न हो।