भागलपुर, संवाददाता शुभम कुमार।
वित्तीय क्षेत्र में लंबे समय से लंबित अंकलेंड एसेट्स (Unclaimed Assets) के कुशल, त्वरित और पारदर्शी निपटान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह विशेष पहल भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा संचालित है, जिसका उद्देश्य नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा, उनके अधिकारों का संरक्षण और बैंकिंग सेवाओं में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
इस अभियान का शुभारंभ यूको आरसेटी, भागलपुर परिसर में ग्रामीणों एवं प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रशून्न वर्मा (AGM, RBI पटना), श्री कन्हैया जी (आरएम, भारतीय स्टेट बैंक, भागलपुर), श्री राज कुमार (अंचल प्रबंधक, यूको बैंक, भागलपुर), श्रीमती अर्चना प्रिया (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, भागलपुर), जिला अग्रणी प्रबंधक (LDM) यूको बैंक भागलपुर श्री अभिनव बिहारी तथा यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक श्री आकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
वक्ताओं ने अभियान की प्रमुख विशेषताएँ बताईं
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए विभिन्न अधिकारियों ने कहा कि—
- यह अभियान वित्तीय संस्थानों में मौजूद लंबित अंकलेंड एसेट्स की पहचान, सत्यापन और त्वरित निपटान को गति देगा।
- इसका उद्देश्य बैंक ग्राहकों को उनके वित्तीय अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा निष्क्रिय/अप्रयुक्त खातों में जमा राशि वापस दिलाना है।
- अभियान के तहत बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं में जमा निष्क्रिय खाते, जमा धनराशि, निवेश और विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रक्रियाओं को और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनाया जाएगा।
- यह पहल भागलपुर जिले में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को मजबूत करेगी तथा आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करेगी।
अधिकारियों ने सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिया कि वे अभियान के अंतर्गत लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु विशेष शिविर आयोजित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
पत्रिका का हुआ विमोचन
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों—श्री प्रशून्न वर्मा, श्री कन्हैया जी, श्री राज कुमार, श्रीमती अर्चना प्रिया, श्री अभिनव बिहारी एवं श्री आकाश कुमार—ने “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” विषय पर आधारित पत्रिका का संयुक्त रूप से विमोचन किया।
वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इसी क्रम में यूको आरसेटी भागलपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व श्री प्रशून्न वर्मा, श्री राज कुमार, श्रीमती अर्चना प्रिया, श्री अभिनव बिहारी एवं श्री आकाश कुमार ने किया। अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए हरित पहल को बढ़ावा देने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे कई विभागों के प्रतिनिधि
कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, LIC के अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि तथा यूको आरसेटी के संकाय सदस्य—श्री गुरुगोविद शुक्ला, श्री कुमोद कुमार झा और कार्यालय सहायक श्री सिद्धार्थ शंकर झा—उपस्थित थे।
इस महत्वपूर्ण पहल से उम्मीद है कि जिले में वित्तीय जागरूकता, पारदर्शिता तथा जनसहभागिता को नई दिशा मिलेगी।
