भागलपुर/नवगछिया, संवाददाता शुभम कुमार।
भागलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) टी.एन.बी. महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय में रिक्त सीटों को भरने और छूटे हुए छात्रों को नामांकन का अवसर देने की मांग की है। इसी मुद्दे को लेकर एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी विभिन्न विषयों में कई सीटें खाली रह गई हैं। ऐसे में उन छात्रों को एक और मौका मिलना चाहिए जिनका नामांकन छूट गया है।
कॉलेज अध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए रिक्त सीटों पर पुनः नामांकन प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, ताकि किसी भी छात्र का एक वर्ष व्यर्थ न हो। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते नामांकन की तिथि पुनः नहीं निकाली गई तो कई छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मण, अवनीश, जगजीवन, अंकुश चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
