महेंद्र सिंह राय ताज़ा पत्रिका बिलासपुर। जिले के पचपेड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर के किसानों को अब तक AGRISTACK किसान पंजीयन से वंचित रहना पड़ा है। ग्राम पंचायत सरपंच ने कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर इस गंभीर समस्या के निराकरण की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम केवटाडीह टांगर और ग्राम केवटाडीह भुतहा का नाम लगभग समान होने के कारण सॉफ्टवेयर में त्रुटि आ गई है। सिस्टम में केवटाडीह टांगर की कृषि भूमि को केवटाडीह भुतहा के नाम से दर्ज किया जा रहा है। इसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते अब तक केवटाडीह टांगर ग्राम पंचायत के किसी भी किसान का AGRISTACK किसान कार्ड पंजीयन नहीं हो सका है।
सरपंच ने आशंका जताई है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो आगामी धान खरीदी और धान पंजीयन प्रक्रिया में किसान भाग नहीं ले पाएंगे, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
किसानों की मांग है कि प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर सॉफ्टवेयर में सुधार कराए, ताकि ग्राम केवटाडीह टांगर के किसानों को भी AGRISTACK योजना का लाभ मिल सके।
