ठाकुरगंज विधानसभा से एआईएमआईएम उम्मीदवार के रूप में मास्टर गुलाम हसनैन ने किया नामांकन दाखिल, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आज ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 53) में चुनावी माहौल पूरी तरह गरम हो गया, जब एआईएमआईएम (AIMIM) पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकप्रिय चेहरा मास्टर गुलाम हसनैन ने विधायक  उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा इलाका ‘गुलाम हसनैन ज़िंदाबाद’, ‘AIMIM पार्टी अमर रहे’ जैसे नारों से गूंज उठा।

सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जत्था गुलाम हसनैन के नेतृत्व में किशनगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। जगह-जगह पर उनका स्वागत किया गया और फूल-मालाओं से लाद दिया गया। समर्थकों का उत्साह देखने लायक था, झूमते हुए “अबकी बार एआईएमआईएम सरकार” के नारे लगा रहे थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में मास्टर गुलाम हसनैन ने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं। उन्होंने कहा, “मैं ठाकुरगंज की जनता की भावनाओं और उम्मीदों को लेकर मैदान में उतरा हूँ। यहां की जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोज़गार जैसे मुद्दों पर बदलाव चाहती है, और मैं उस बदलाव का प्रतिनिधि बनना चाहता हूँ।”

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के मार्गदर्शन में एआईएमआईएम अल्पसंख्यकों, दलितों और वंचित समाज की आवाज़ बन चुकी है। “हमारा उद्देश्य समाज के हर तबके को न्याय और सम्मान दिलाना है,” उन्होंने जोड़ा।

इस मौके पर पार्टी के जिला और प्रखंड स्तर पार्टी के लोग मौजूद रहे। समर्थकों का कहना था कि मास्टर गुलाम हसनैन ईमानदार, शिक्षित और जमीनी नेता हैं, जिनसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। एक स्थानीय कार्यकर्ता ने कहा, “ठाकुरगंज की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार एआईएमआईएम को भारी समर्थन मिलेगा।”

नामांकन कार्यक्रम के दौरान पूरे रास्ते में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रही ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो सके।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एआईएमआईएम के उम्मीदवार के मैदान में उतरने से ठाकुरगंज विधानसभा का चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। यह देखना अब अहम होगा कि मास्टर गुलाम हसनैन जनता का विश्वास जीतकर विधानसभा तक पहुंच पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!