सुपौल।
इंडिया गठबंधन की रैली जब सुपौल पहुंची तो यहां के कई मुस्लिम मतदाताओं ने नाराज़गी जताई। उन्होंने साफ कहा कि अगर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को गठबंधन में शामिल नहीं किया गया, तो मुस्लिम वोट का हकदार इंडिया गठबंधन नहीं होगा।
स्थानीय मतदाताओं ने कहा कि सुपौल समेत सीमांचल क्षेत्र में एआइएमआइएम की मजबूत पकड़ है और बिना पार्टी को साथ लिए गठबंधन मुस्लिम समाज की अनदेखी कर रहा है। उनका कहना है कि यदि इंडिया गठबंधन गंभीरता से बीजेपी को चुनौती देना चाहता है, तो उसे एआइएमआइएम को भी हिस्सा देना होगा।
गौरतलब है कि एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार मुस्लिम प्रतिनिधित्व की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन अब तक पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है। सुपौल में मिले मुस्लिम मतदाताओं का कहना है कि यह रवैया गठबंधन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
