किशनगंज में AIMIM का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने थामा AIMIM का दामन

मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज

किशनगंज। किशनगंज लहरा चौक मैदान में रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की ओर से विशाल मिलन समारोह सह-कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक जनाब अख्तरुल इमान ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुंबई के बायकुला के पूर्व विधायक वारिश उपस्थित रहे।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शिरकत की। इस मौके पर राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने AIMIM की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी जॉइन की। उनके शामिल होने से सम्मेलन का माहौल और उत्साहपूर्ण हो गया।

प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक और बेहद सफल रहा। उन्होंने कहा कि “आपके जोश, आपकी मौजूदगी और आपके भरोसे ने इस कार्यक्रम को कामयाबी दी। आप सबका यही जज़्बा हमें न सिर्फ़ हिम्मत देता है बल्कि यह यक़ीन भी दिलाता है कि हमारी क़ौम अपने हक़ की लड़ाई में कभी पीछे नहीं हटेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि AIMIM का संघर्ष मज़लूमों की आवाज़ बुलंद करने और जालिमों से लड़ने के लिए है। कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ही उनकी सबसे बड़ी ताक़त है और इसी के बल पर पार्टी आगे बढ़ेगी।

इस मौके पर मंच से AIMIM नेताओं ने जिले और प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया और कार्यकर्ताओं को आगामी राजनीतिक संघर्ष के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!