ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक प्रत्याशी फैयाज आलम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और AIMIM की नीतियों व योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया।
फैयाज आलम ने बताया कि यदि उन्हें जनता का समर्थन मिला और वे विधानसभा तक पहुंचे, तो वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक के जनप्रतिनिधि केवल चुनावों में ही जनता के बीच आते हैं, लेकिन असली सेवा कार्यकाल के दौरान होनी चाहिए।
उनके साथ पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे। क्षेत्रीय जनता ने भी फैयाज आलम का स्वागत करते हुए अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनमें जलनिकासी, टूटी सड़कें, बेरोजगारी और स्कूलों में संसाधनों की कमी प्रमुख रही।
फैयाज आलम ने भरोसा दिलाया कि AIMIM “हर व्यक्ति की आवाज” बनकर कार्य करेगी और समाज के के सभी वर्गों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित रहेगी।