किशनगंज
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने जिले में संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम कदम उठाते हुए नसीम अख्तर को किशनगंज का कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी नेतृत्व ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में जिले में AIMIM की पकड़ और मजबूत होगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नसीम अख्तर ने जिम्मेदारी मिलने पर AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव और हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
स्थानीय राजनीतिक हलकों में इस नियुक्ति को आगामी चुनावी तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इस घोषणा के बाद उत्साह का माहौल है।