AIMIM प्रत्याशी गुलाम हसनैन ने तेज़ किया जनसंपर्क अभियान, युवाओं से की सीधी बातचीत
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के संभावित प्रत्याशी गुलाम हसनैन लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जनसंपर्क अभियान के माध्यम से पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
गुलाम हसनैन ने खास तौर पर युवा वर्ग से संवाद करते हुए उन्हें AIMIM के एजेंडे से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पार्टी शिक्षा, बेरोज़गारी, अल्पसंख्यकों के अधिकार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
आज का युवा बदलाव चाहता है। हमारा उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व में भागीदार बनाना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना है,”गुलाम हसनैन
अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं कीं और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता का समर्थन मिला तो वे क्षेत्र की आवाज़ बनकर विधानसभा में मजबूती से खड़े रहेंगे।
AIMIM कार्यकर्ता भी प्रत्याशी के साथ जोश-ओ-खरोश से अभियान में जुटे हैं और पार्टी का संदेश घर-घर तक पहुंचा रहे हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गुलाम हसनैन की सक्रियता से ठाकुरगंज सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।