अमित कुमार ब्यूरो भागलपुर
नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे देश और प्रदेश में धार्मिक उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में भागलपुर जिले के खीरीबांध पंचायत के मुखिया सह जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय कुमार राय ने मां दुर्गा की अष्टमी तिथि पर सभी समाजवासियों, प्रखंडवासियों और जिले के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की उपासना हमारे धर्म और संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। नवरात्र का पर्व शक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, जो पूरे समाज में शांति, समृद्धि, यश और वैभव लेकर आता है।
मुखिया अजय कुमार राय ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्र का यह पर्व दस दिनों तक चलता है और इस अवधि में लोग अपने परिवार सहित उपवास रखते हैं तथा श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके घर रिक्शाडीह में यह परंपरा बहुत पुरानी है। यहां विगत 80 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। इस पूजा की मुख्य जिम्मेदारी उनके परिवार पर रहती है और वे स्वयं पिछले 25 वर्षों से लगातार मुख्य यजमान की भूमिका निभा रहे हैं।
अष्टमी तिथि पर हुए विशेष आयोजन की जानकारी देते हुए राय ने कहा कि मंगलवार की संध्या में भव्य आरती संपन्न हुई, जिसमें उनके परिवार के सभी सदस्य एक साथ सम्मिलित हुए। आरती के दौरान मां दुर्गा से यह प्रार्थना की गई कि देश, प्रदेश, जिला एवं पूरा समाज स्वस्थ, शिक्षित और समृद्ध बना रहे। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की कृपा से समाज में आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द कायम रहेगा।
अजय कुमार राय ने आगे कहा कि मां दुर्गा की पूजा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज को एकजुट करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का अवसर भी है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे मिल-जुलकर इस पर्व को मनाएं और नारी शक्ति के इस पावन स्वरूप से प्रेरणा लेकर समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ें।
पूरे खीरीबांध पंचायत और आसपास के ग्रामीणों ने मुखिया द्वारा दी गई शुभकामनाओं और आशीर्वाद का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धार्मिक व सांस्कृतिक परंपरा जीवंत बनी रहती है।
