ठीक है। आपके दिए गए बिंदुओं को आधार बनाकर मैं इसे समाचार शैली में प्रस्तुत करता हूँ: — विधायक अजीत शर्मा ने किया 22 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर से।। भागलपुर। जिले के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा ने शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सबसे पहले दिन के 4:00 बजे विधायक ने वार्ड संख्‍या 29 नया टोला जीरोमाईल में सैनिक/अर्द्धसैनिक कैंटिन से नागो यादव की दुकान तक एवं मुकेश यादव के घर से प्रदीप पासवान के घर तक नाला निर्माण कार्य (₹9,03,600) का शिलान्यास किया। इसके बाद 4:15 बजे वार्ड संख्‍या 29 मुसहरी टोला स्थित काली स्थान के समीप जलापूर्ति निर्माण कार्य (₹6,52,000) का उद्घाटन किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या थी, जो अब इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर दूर हो जाएगी। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि नंद गोपाल, सोईन अंसारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष खुशबू देवी, पंडित मांझी, नीलाम देवी, विजय पासवान, विनय यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद शाम 5:00 बजे विधायक अजीत शर्मा ने वार्ड संख्‍या 20 बजरंगी साह लेन में दुर्गा स्थान से जलान जी के घर तक एवं भिखारी यादव के घर से विवेक कश्यप के मकान तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (₹7,31,000) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पार्षद शांडिल्य नंदीकेश, सोईन अंसारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, अनुज यादव, मंगल यादव, सौरभ पारिख, सौरव राज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक अजीत शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से इलाके की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। वहीं विधायक ने कहा कि भागलपुर के विकास के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं और आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है। — क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए एक छोटा स्लग (Slug English) और हेडलाइन हिंदी/अंग्रेजी दोनों में भी बना दूँ ताकि यह सीधा न्यूज़ आर्टिकल की तरह इस्तेमाल हो सके?

विधायक अजीत शर्मा ने किया 22 लाख से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर से।।

भागलपुर। जिले के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से भागलपुर के माननीय विधायक श्री अजीत शर्मा ने शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

सबसे पहले दिन के 4:00 बजे विधायक ने वार्ड संख्‍या 29 नया टोला जीरोमाईल में सैनिक/अर्द्धसैनिक कैंटिन से नागो यादव की दुकान तक एवं मुकेश यादव के घर से प्रदीप पासवान के घर तक नाला निर्माण कार्य (₹9,03,600) का शिलान्यास किया। इसके बाद 4:15 बजे वार्ड संख्‍या 29 मुसहरी टोला स्थित काली स्थान के समीप जलापूर्ति निर्माण कार्य (₹6,52,000) का उद्घाटन किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से पानी की समस्या थी, जो अब इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर दूर हो जाएगी। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि नंद गोपाल, सोईन अंसारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष खुशबू देवी, पंडित मांझी, नीलाम देवी, विजय पासवान, विनय यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसके बाद शाम 5:00 बजे विधायक अजीत शर्मा ने वार्ड संख्‍या 20 बजरंगी साह लेन में दुर्गा स्थान से जलान जी के घर तक एवं भिखारी यादव के घर से विवेक कश्यप के मकान तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य (₹7,31,000) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर पार्षद शांडिल्य नंदीकेश, सोईन अंसारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, अनुज यादव, मंगल यादव, सौरभ पारिख, सौरव राज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक अजीत शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन विकास कार्यों से इलाके की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान होगा। वहीं विधायक ने कहा कि भागलपुर के विकास के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं और आमजन की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!