नवादा, नवादा जिले के अकबरपुर थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) प्रमोद कुमार पटेल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने शुक्रवार को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, एएसआई प्रमोद कुमार पटेल ने एक आपराधिक मामले की केस डायरी में मदद करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी रोकने के एवज में उक्त राशि की मांग की थी। नवादा निवासी विकास कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 484/25 में उनके बहनोई एवं भगना को गिरफ्तार नहीं करने के नाम पर दारोगा घूस मांग रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने मामले का गुप्त सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगने की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक गौतम कृष्ण के नेतृत्व में विशेष ट्रैप टीम का गठन किया गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जैसे ही आरोपी दारोगा ने अकबरपुर थाना के गेट पर परिवादी से ₹25,000 की रिश्वत ली, निगरानी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस गिरफ्तारी से जिले में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी और सभी अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने की सीख मिलेगी।
