आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर विद्यालय स्तरीय पूर्व छात्र परिषद की बैठक का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्रीमान शिव कुमार जिलोका, प्रधानाचार्य सुमंत कुमार, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, पूर्व छात्र परिषद के संयोजक चमन झा एवं उप संयोजक सूर्यकांत के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आचार्य अच्युतानंद झा ने पूर्ववर्ती छात्र बैठक की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व छात्र विद्यालय की अमूल्य धरोहर होते हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से वर्तमान पीढ़ी को सही दिशा मिलती है।
बैठक में उपस्थित पूर्ववर्ती छात्रों में भैया अंशु मोहित, बहन श्वेता सहित अन्य भैया-बहनों ने विद्यालय में बिताए गए अपने स्वर्णिम पलों को साझा किया तथा स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगत सभी पूर्ववर्ती छात्रों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव श्रीमान शिव कुमार जिलोका ने कहा कि आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर के पूर्व छात्रों की यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और विद्यालय का नाम रोशन किया है। पूर्व छात्रों का यह मिलन वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आग्रह किया कि पूर्व छात्र अपने अनुभव एवं ज्ञान को वर्तमान छात्रों के साथ साझा करें, जिससे वे जीवन में आगे बढ़ सकें। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन एवं आचार्यों को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र परिषद विद्यालय और समाज के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर पूर्व एवं वर्तमान छात्र राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। भारत की सभ्यता, संस्कृति एवं ज्ञान परम्परा को जन- जन तक पहुंचाने में मदद करेंगे ऐसी आशा एवं अपेक्षा है। उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता बताई। संयोजक चमन झा ने विद्यालय में आयोजित उत्सवों में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अपील किया। कार्यक्रम प्रमुख संजीत पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन श्रीमती रश्मि पाठक ने किया। गोष्ठी में कुल 40 पूर्ववर्ती छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुई। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर मीडिया प्रमुख भीष्म मोहन झा जी के साथ ही साथ विद्यालय के समस्त आचार्य/ दीदी जी की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!