अमौर में 32 कर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई, कार्यशैली बनी प्रेरणा का स्रोत

पूर्णिया: अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को एक भावुक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें अंचल और प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक समेत कुल 32 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इन सभी कर्मियों का हाल ही में स्थानांतरण हुआ है।

 

समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी ने की, जबकि संचालन  प्रखंड विकास पदाधिकारी
रणजीत कुमार सिंह और पंचायती राज पदाधिकारी सुमन लता ने किया।

इस मौके पर अफसर नदवी ने कहा, “स्थानांतरण सरकारी सेवा का एक अभिन्न हिस्सा है, लेकिन कर्मियों की मेहनत, ईमानदारी और व्यवहार को भुलाया नहीं जा सकता।”

बीडीओ रणजीत कुमार सिंह ने सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “इनकी कार्यशैली और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”

सुमन लता ने कहा कि “सरकारी नौकरी में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन हर स्थान पर कर्मियों को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करते रहना चाहिए।”

समारोह के अंत में सभी स्थानांतरित कर्मियों को स्मृति-चिह्न, पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर निरंजन, गणेश, पंकज, अनंत, पप्पू,  मिलन कुमार, निखिल कुमार,आकाश, संजीव अमित, गोपाल, रितेश, प्रभात, कृष्ण, प्रेम कुमार, लोकपाल सुजीत आनंद, अफरोज आलम, करण नारायण, आशीष कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *