सीतामढ़ी (बिहार),
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में भव्य सीता मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पुनौरा धाम को मां सीता का जन्मस्थान माना जाता है। यहां पहले से ही माता सीता का एक मंदिर स्थापित है, लेकिन अब 67 एकड़ क्षेत्र में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। आज के धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पुनौरा धाम को विशेष रूप से सजाया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि इसे देश-दुनिया के रामायण सर्किट से भी जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटन और स्थानीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।