एएमयू किशनगंज केंद्र में नियुक्ति प्रस्ताव में देरी पर डॉ. मोहम्मद जावेद ने जताई नाराज़गी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली/किशनगंज, 

किशनगंज से लोकसभा सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) किशनगंज केंद्र में शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव में हो रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

डॉ. जावेद ने पत्र में उल्लेख किया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा 12 अप्रैल 2024 को पत्र संख्या D.O. No. 3-10/2024-CU-V के माध्यम से एएमयू प्रशासन को समरथ पोर्टल के माध्यम से प्रस्ताव जमा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद, एएमयू प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस विषय को लेकर वह 6 जुलाई 2024 को स्वयं एएमयू के कुलपति से मिले थे और एक औपचारिक पत्र (MJ/LS/24/54) भी सौंपा था, परन्तु इसके बावजूद किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई। यह निष्क्रियता किशनगंज केंद्र के भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।

डॉ. जावेद ने यह भी बताया कि प्रस्ताव में देरी के कारण निर्माण कार्य भी ठप पड़ा है, जो राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के आदेश से जुड़ा हुआ है। जब तक नियुक्तियों और आधारभूत ढांचे को लेकर स्पष्टता नहीं होगी, तब तक केंद्र को पूरी तरह से क्रियाशील करना संभव नहीं है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि एएमयू प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि वह समरथ पोर्टल के माध्यम से आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र जमा करें, ताकि मंत्रालय पदों की स्वीकृति और धन आवंटन की प्रक्रिया आगे बढ़ा सके।

– रिपोर्ट: संवाददाता, नजमुल हसनेन ज़की किशनगंज बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *