रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर /बिहार ।
भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के रहने वाले प्रिंस कुमार के घर जो गाय पालते।इस बीच अपने गायों को खाना , पीना कराकर मुझे बोलते की आप बैठे मैं गाय की सेवा कर लूँ फिर आपसे बातें करूंगा मैंने बोला कोई बात नहीं आप कर लो फिर इतने में मैंने एक अचंभा सा दृश्य देखा जैसे कोई मां अपने बच्चे को सुलाई हो, यानि गाय और बिल्ली जिनका नाम सुनकर मैं खुद आशचर्य हो गया कि राधा गाय का नाम , कुल्लू बिल्ली के बच्चों का नाम सुनते ही लगा कि किया सच ही , हो सकता इनमें भी इतना प्यार ।बिल्कुल बचपन से बाल , प्रौढ़, वृद्ध इन चार अवस्थाओं में इंसानों में प्यार की आस्था नहीं रहा जबकि जानवरों मे आप देख रहे हैं वर्तमान में ये दृश्य । बताएं क्या इंसान और जानवरों में विशेषता।।
