ब्यूरो महेंद्र सिंह राय
मस्तुरी मुख्यालय, ग्राम पंचायत विद्याडीह में किसानों को आत्मनिर्भर और कृषि उन्नतिशील बनाने के उद्देश्य से अरहर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्याडीह सोसायटी परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री ज्वाला बंजारे एवं श्री हेमचंद भार्गव रहे। उन्होंने किसानों को निःशुल्क अरहर बीज वितरित करते हुए कहा कि “कृषि को लाभ का साधन बनाने हेतु यह योजना एक महत्त्वपूर्ण कदम है। अरहर जैसी दालें पोषण में भरपूर होती हैं और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।”
कार्यक्रम में REO अधिकारी श्री सुरेश कौशल्य, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री संतोष पाटले, सहकारी समिति के संचालक अजय, ऑपरेटर सतीश, पूर्व सरपंच रामचरण कौशले, तथा डगनिया ग्राम के सरपंच श्री हरप्रसाद भारते की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर किसान योगेश मिरी, अशोक सोनी, रामकुमार पुरैना, शिवनारायण कौशले समेत कई जागरूक किसान भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।