रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर जिले के अंतर्गत
कार्यक्रम में सभी की बढ़ चढ़कर भागीदारी रही जिसमें सीनियर बालक एवं बालिकाओं के लिए तथा जूनियर बालक एवं बालिकाओं के लिए 200 मीटर का दौरा हुआ ,दौड़ में तेजस कुमार प्रथम आनंद कुमार द्वितीय सत्यम कुमार तृतीय वहीं सीनियर लड़कियों में प्रथम निशा कुमारी अदिति कुमारी द्वितीय शांभवी कुमारी ने तीर्थ स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर बालक में अधिकांश राय प्रथम शुभम श्री द्वितीय श्रेयांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं जूनियर बालिकाओं में सौम्या मिश्रा प्रथम काजल कुमारी द्वितीय संध्या कुमारी तीर्थ स्थान प्राप्त किया ट्रैक जज विजयलक्ष्मी ,एमएम खान मोहम्मद तकी अहमद जावेद, सुमित राजेश थे वही देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम प्रथमेश झ द्वितीय स्थान शांभवी झा तृतीय स्थान सौम्या मिश्रा जूनियर ग्रुप में अरुण कश्यप तृतीय द्वितीय स्थान अन्य श्री प्रथम वर्मा जूनियर ग्रुप में अरुण कश्यप तृतीय अन्य श्री द्वितीय एवं डांस वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया रूपा कुमारी सुधा कुमारी को शांत होना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र गुप्ता एवं प्रोफेसर योगेंद्र थे साथी ही कार्यक्रम का संयोजन महबूब आलम ने जो की मो तकी अहमद जावेद की देखरेख में पूरा हुआ सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण में प्रोफेसर फारूक अली ने अपनी भूमिका निभाई और उन्होंने इस अवसर पर कहां की की भारत संस्कृतियों का संगम है जहां बहुत पंचांग चलते हैं कुछ पंचांग चैत कुछ वैशाख में और कुछ मोहर्रम में और कुछ जनवरी वाला महीना शुरू होता है लेकिन जनवरी वाला महीना में समरूप है इसलिए यह लोगों के बीच लोकप्रिय यही वजह है इसमें कोई भेदभाव नहीं है हमारी समरसता ही हमारी शक्ति है हमारी विविधता ही हमारी ताकत है इस अवसर पर 2026 को शुभकामनाएं सफाली क्लब के द्वारा तमाम सदस्यों की ओर से तमाम देशवासियों को समर्पित करते हैं धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने कहा कि नई साल बच्चों की उमंग का एक महापर्व है उसमें हम सभी मिलकर इस नए साल को मानते।
